आशीष कोचर तेयुप गुवाहाटी के नए अध्यक्ष मनोनीत - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

आशीष कोचर तेयुप गुवाहाटी के नए अध्यक्ष मनोनीत

 


गुवाहाटी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद्, गुवाहाटी के सत्र 2020-21 के वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार, 27 जून को ज़ूम एप्प पर हुआ।


सभा का शुभारंभ जैन संस्कारक आनंद सुराणा द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन परिषद् के प्रभारी सुनील दुगड़ ने किया। विजय गीत के पश्चात अध्यक्ष विरेन्द्र सेठिया ने सभा में उपस्थित सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। पिछली साधारण सभा की कार्यवाही का वाचन सहमंत्री प्रथम रवि कुण्डलिया ने किया। मंत्री निर्मल बैद ने सदन के समक्ष सत्र 2020-21 के कार्यों की प्रस्तुति की। कोषाध्यक्ष विकास झाबक ने वित्तिय वर्ष 2020-21 के अंकेक्षित आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। 2021-22 के लिए सीए संतोष पुगलिया को पुनः अंकेक्षक मनोनीत किया गया। तत्पश्चात सत्र 2021-22 हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी सीए अजय भंसाली ने सर्वसम्मति से आशीष कोचर को तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष मनोनीत किया। अभातेयुप डिजिटल के सहप्रभारी आशीष कोचर पूर्व में परिषद् के मंत्री के साथ साथ अन्य पदों एवं वर्तमान टीम में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


अभातेयुप के महामंत्री मनीष दफ्तरी, परिषद् प्रभारी सुनील दुगड़, पूर्व अध्यक्षों व उपस्थित अन्य महानुभावो ने निर्वतमान अध्यक्ष विरेन्द्र सेठिया व उनकी टीम के कार्यों की अनुमोदना की और साथ ही नव मनोनीत अध्यक्ष आशीष कोचर के प्रति मंगलकामना प्रेषित की।


इस अवसर पर तेयुप उपाध्यक्ष प्रमोद बैद व मूलचंद लुणावत, सहमंत्री रवि कुण्डलिया व संदीप भादानी, कोषाध्यक्ष विकास झाबक, संगठन मंत्री तरुण बैद, निवर्तमान अध्यक्ष बिनोद बोरड़ ने भी अपनी भावना रखी एवं आशीष कोचर को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन कोषाध्यक्ष विकास झाबक ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें