पूजा माहेश्वरी
नगांव। मारवाड़ी सम्मलेन और मारवाड़ी युवा मंच की नागांव शाखा द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग नगांव के सहयोग से श्री मारवाड़ी पंचायत में चलाएं जा रहें निशुल्क वेक्सीनेशन शिविर का आज 34वां दिन था। आज के शिविर में नुरजहां नामक एक विकलांग महिला को वैक्सीन प्रदान करतें हीं दोनों संगठनों के लक्ष्य दस हजार कोरोना प्रतिरोधक टीकाकरण अभियान को पार कर लिया। आज शिविर में कुल 316 वैक्सीन दी गई । इसके साथ ही अब तक कुल 10271 वैक्सीन नि: शुल्क प्रदान की गई। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल शर्मा और मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नितिन मुंदड़ा ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने वैक्सीन शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। कल कोवाक्सीन की प्रथम खुराक 300 व्यक्तियों को दी गयी इस तरह इस शिविर में कुल 9946 वेक्सीन दी जा चुकी थी। आज के शिविर में 10000 के जादुई अंक को पार कर लिए जाने की पूर्ण संभावना कल ही नजर आ गई थी और आज दस हजार के जादुई आंकड़े को पार कर लिया गया। क्या अब आगे शिविर जारी रहेगा पुछे जाने पर मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि फिलहाल आगामी कल शिविर का 35 दिन होगा और कल के शिविर के बाद निर्णय लिया जाएगा की आगे शिविर जारी रहेगा या यहीं विराम लगा दिया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि इच्छा तो है कि आगे भी शिविर जारी रखें।
कल के शिविर में नगांव मारवाड़ी महिला मंच ने अपना सहयोग प्रदान किया था। ज्ञातव्य है कि इस से पहले भी एक शिविर में नगांव मारवाड़ी महिला मंच ने सहयोग का हाथ बढ़ाया था। नगांव मारवाड़ी महिला मंच की तरफ से कल के शिविर में शकुन्तला करवा, सुमित्रा अग्रवाल , भारती नाहटा, मंजू कोठारी, आशा बगड़िया, लता अग्रवाल, मनीषा बंका और बबिता कनोई उपस्थित थी। जबकि शिविर के संचालन में कल चाँद शर्मा ,जुगल मोर, सुरेश शर्मा (सूरिया) रजत केजरीवाल, यश तोदी, मोतीलाल डागा, राजू कनोई , करण अग्रवाल , ललित कोठारी, नितिन मुंधड़ा और अनिल शर्मा का सहयोग रहा । आज शिविर में जादुई आंकड़े को पार करने पर मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष प्रहलाद राय तोदी सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच को बधाई प्रेषित की है। आज की इस सफलता पर दोनों संगठनों की हौसला अफजाई के लिए नगांव जिला उपायुक्त कविता पद्मनाभन , अतिरिक्त उपायुक्त अदिति नेउग , स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ अतुल चंद्र पातर और डा भूपेन बोरा उपस्थित थे। सभी अतिथियों का फुलाम गमछा से स्वागत किया गया। जिला उपायुक्त कविता पद्मनाभन ने दोनों संगठनों को बधाई दी। इस अवसर पर सभी चिकित्सा सेवा में जुड़े लोगों का भी अभिनंदन किया गया। अतिरिक्त जिला उपायुक्त अदिति नेउग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ अतुल चंद्र पातर ने केक काटकर सभी का उत्साह वर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें