कोकराझार। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो गुरुवार को असम-मिजोरम की समस्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह समस्या आज की नहीं है बल्कि, दशकों पुरानी समस्या है।
गुरुवार को कोकराझार में असम सरकार के मंत्री रंजीत दास का स्वागत करते हुये प्रमोद बोडो ने कहा कि असम-मिजोरम के संघर्ष में जान गंवाने वाले असम पुलिस के जवान को श्रद्धांजलि ज्ञापित करते हुये कहा कि सभी समस्यों का समाधान विचार विमर्श के साथ करने की बात कही
उन्होंने कहा की बंदूकों का इस्तेमाल कतई स्वीकार्य योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भय मुक्त बीटीसी बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। प्रमोद बोडो ने सभी से शिक्षा और कृषि पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे पहले हुए सामुदायक संघर्ष को भविष्य में फिर से दोहराने नहीं दिया किया जाएगा। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें