शोणितपुर। असम के शोणितपुर जिला में गुरुवार की शाम 06 बजकर 47 मिनट 30 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। हालांकि इससे कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।
सिस्मोलॉजी विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र असम के शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर के पश्चिम दक्षिण पश्चिम से 28 किमी दूर जमीन में 28 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपी सेंटर 26.60 उत्तरी अक्षांश तथा 92.51 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें