गोलाघाट में देशभक्ति दिवस मना - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गोलाघाट में देशभक्ति दिवस मना

 


अमित नागोरी


गोलाघाट। गोलाघाट जिला प्रशासन के सौजन्य से और जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पहल से स्वाधीनता संग्रामी देशभक्त तरुण राम फुकन के 82 मृत्यु दिवस को देशभक्ति दिवस के रूप में मनाया। 


कोविड 19 के नीति निर्देशना को ध्यान में रखते हुए इसे छोटे रूप में मनाया गया। जिला उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में स्वाधीनता संग्रामी के फोटो के आगे माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पण किया गया। 


जिला उपायुक्त मृगेश नारायण बरुवा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यवाही अधिकारी धीराज दास, उन्नयन आयुक्त अरपा बगलरी, अतिरिक्त उपायुक्त कुलदीप हज़ारिका और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी ने भी पुष्पांजलि अर्पित किए । 


इस अवसर पर बोलते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन सार्थक तब होगा जब आज की पीढ़ी, देशभक्त तरुण राम फुकन के त्याग और आदर्शों को अपनाएगी और राष्ट्र सेवा के भावना को जागृत करेगी।  उनकी मृत्यु को देशभक्ति दिवस के रूप में चिह्नित करने के लिए, उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की। कार्यक्रम के आरंभ पर असम के जातीय संगीत और अंत मे राष्ट्रीय गीत गाया गया। 


जिले के सोसिअलिस्ट पठार के स्वतंत्रता सेनानी पुनाराम सुतिया और हाबिसुवा के पूर्णकान्त फुकन के घर जाकर उपायुक्त मृगेश नारायण बरुवा और जन सम्पर्क अधिकारी पोम्पी देवी ने उनके वासगृह में जाकर सभी हाल जाने और अभिनंदन पत्र, गामोचा तथा पौधे के साथ उनका सम्मान किया । 


देरगांव के आसुफ़ा गाँव के स्वतन्त्रता सेनानी गणेश हज़ारिका को देरगांव के सर्किल अधिकारी सिरनजीत दास और कमरबन्धा क तुलन तामूली को गोलाघाट सर्कल अधिकारी गोपाल शर्मा के घर जाकर अभिनन्दन किया गया। जिला वन विभाग कार्यालय की और से सभी स्वतंत्रता सेनानी को एक पौधा प्रदान किया गया। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें