अमित नागोरी
गोलाघाट। गोलाघाट पुलिस अधीक्षक डॉ रोबिन कुमार, अतिरिक्त अधीक्षक अंजन पण्डित, डी एस पी माधूर्जय बरुवा के नेतृत्व वाली टीम जिले के विभिन्न स्थानों में अवैध शराब, ड्रग्स के विरुद्ध निरन्तर अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को मेरापानी थाने के अंतर्गत मिलनपुर में 48 बोतल आई एम एफ एल जब्त किए और गुलसन्द गोगोई को गिरफ्तार किया। बोगिजान थाने के अंतर्गत 300 लीटर अवैध शराब नष्ट किये। खुमताई के अंतर्गत लेटेकु छापरी में 20 लीटर अवैध शराब नष्ट किये।
दूसरी और कोविड प्रोटोकोल भंग करने वालो के विरुद्ध भी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। इस दौरान 1 लाख 40 हज़ार 100 रुपये जुर्माना के तौर पे जिले के विभिन्न अंचल में पुलिस ने चलान किया। इस दौरान 16 लोग को कोविड नियम भंग किये जाने के कारण हिरासत में और 20 वाहन जब्त करने की खबर है। अब तक गोलाघाट पुलिस ने कोविड नियम भंग करने वालो के खिलाफ 50,91,350 रुपये का चालान कर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें