हिंदू युवा-छात्र परिषद की लखीमपुर जिला समिति का सराहनीय कार्य - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

हिंदू युवा-छात्र परिषद की लखीमपुर जिला समिति का सराहनीय कार्य

 


ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी

दिखाई "मानव मानव के लिए होता है" कथन की सार्थकता
 
 किया सरकारी राहत कार्य से वंचित लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण  

लखीमपुर। लखीमपुर शहर से 14 किमी दूर तेलाही मौजा के रन्तिजान गांव में करुणा महामारी से त्रस्त परिवारों के बीच जो सरकारी तंत्र द्वारा वितरित की गई खाद्य सामग्री से वंचित रह गए थे ,आज हिंदू युवा-छात्र परिषद की लखीमपुर जिला समिति की ओर से उनके संगठन का विशेष कार्यक्रम "मानव मानव के लिए होता है" के तहत खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इन  परिवारों के बीच वितरित की गई खाद्य सामग्रियों में चावल, दाल, आलू, प्याज, सोयाबीन, नमक, हल्दी पाउडर, साबुन-सर्फ, सरसो तेल, बिस्कुट और मास्क थे। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में करोना महामारी के संक्रमण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री सहायता वितरित की गई थी। किंतु जिला प्रशासन द्वारा सहायता वितरण किए जाने के समय कुछ परिवार के सदस्य करोना  शिविर में थे जिसके कारण उन्हें सरकार द्वारा वितरित की गई सामग्री का लाभ नहीं मिल पाया ।आम जनता द्वारा इसकी सूचना मिलने पर हिंदू युवा छात्र परिषद के सदस्यों ने इन परिवारों को सरकार द्वारा प्रदत की गई खाद्य सामग्री सहायता प्राप्त नहीं होने की सूचना लखीमपुर अंचल पदाधिकारी को दी। परंतु अंचल पदाधिकारी कार्यालय के तरफ से इन लोगों को पुनः खाद्य सामग्री सहायता मुहैया कराने की तरफ किसी भी प्रकार की पहल ना करते हुए देखकर हिंदू युवा छात्र परिषद ने अपने कार्यक्रम "मानव मानव के लिए होता है " के तहत इन समस्त परिवारों को आज सरकार द्वारा प्रदान की गई सामग्रियों की तरह खाद्य सामग्री मुहैया करवाई। आज के इस खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में हिंदू युवा छात्र परिषद के जिला समिति अध्यक्ष जुग्मज्योति दत्ता, महासचिव रूपम बोरा, संगठन सचिव द्वै लेखक महंत व देवतोज दास, जिला समिति सदस्य क्रमशः प्रदीप दत्ता  अलक दत्ता  उपस्थित रहे। इसकी सूचना परिषद अध्यक्ष  जुग्मज्योति दत्त  ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा संवाददाताओं को दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें