रंगिया जैन समाज का नौवां टीकाकरण शिविर संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया जैन समाज का नौवां टीकाकरण शिविर संपन्न

 


 अरुणा अग्रवाल


रंगिया। सकल दिगंबर जैन समाज रगिंया द्वारा जुलाई महीने में नौंवा कोविड टीकाकरण  शिविर का सफल आयोजन किया गया। रंगिया महकमा प्रशासन व महकमा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज निशुल्क कोविड-19 की कॉविशिल्ड  की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई। स्थानीय डूंगरमल जाजोदिया स्मृति भवन में आयोजित उक्त शिविर में करीब 12 सौ लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें आरडीबी( डीआरडीओ )के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकीय  दल ने अथक परिश्रम के साथ सहयोग किया। शिविर के दौरान आज रंगिया महकमा प्रशासन के कार्यकारी मजिस्ट्रेट अम्लान वैश्य ने दौरा किया तथा समुचित व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया। उक्त शिविर के सफल आयोजन में युवा बंधु जितेंद्र जाजोदिया, निखिल पहाड़िया, शशांक बड़जात्या,  विनीत काला, राजू दे, पुनीत लुंडिया, नीरज अग्रवाल, विवेक पहाड़िया तथा जेसीआई एलिट गुवाहाटी का आभार शिविर संचालक प्रदुम्न बड़जात्या ने किया इसके साथ ही आगामी शिविर के आयोजन में भी  सहयोग हेतु आह्वान किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें