गुवाहाटी। नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हाई स्कूल के नए भूखंड पर नए भवन के लिए शिलान्यास पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने शिलान्यास पूजन कराई। विद्यालय के सचिव डॉ प्रदीप जैन ने बताया कि 1965 में स्थापित इस स्कूल के भवन के पास वाले भूखंड को क्रय करके उस पर नए विद्यालय भवन के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान विद्यालय की हर कक्षा में दो वर्ग है। नए भवन के निर्माण के पश्चात हर कक्षा में तीन वर्ग हो जाएंगे। जिसके चलते विद्यालय में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी। डॉक्टर जैन ने आगे कहा कि वर्तमान हर वर्ष परीक्षा फल आने के पश्चात नये एडमिशन के लिए छात्रों का सैलाब उमड़ पड़ता है। इसी असुविधाओं को दूर करते हुए नए भूखंड पर भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है। शिलान्यास पूजन के अवसर…
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें