होजाई: लाखों के ड्रग्स जप्त - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई: लाखों के ड्रग्स जप्त



निखिल कुमार मुंदड़ा


होजाई। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए होजाई  पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने 33 पैकेट ड्रग्स जप्त किए। उक्त ड्रग्स AS 01 JC 1860 नंबर की ट्रक से डिमापुर से नीलवागान स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 54 से आगे जा रहे थे परंतु होजाई जिला पुलिस अधीक्षक वरुण पुरकायस्थ, एएसपी पोंजित डोवारा, डीएसपी रोजी तालुकदार व नीलवागान और मुराझाड़ पुलिस के दलों के नेतृत्व में चलाए गए गुप्त अभियान के कारण इन्हें नीलबागान राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 54 पर जप्त कर लिया गया। उक्त ड्रग्स ट्रक में गुप्त स्थान में छुपाए गए थे जिसे पुलिस ने आसानी से खोज निकाला। प्राप्त सूचना के अनुसार, इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है वही दो संदिग्ध को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, उक्त 33 पैकेट ड्रग्स की कीमत 23 लाख के करीब बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें