अमित नागोरी
नवगठित गोलाघाट नगर पालिका की पहली बैठक आज नगर पालिका कार्यालय के बैठक कक्ष में हुई। बैठक में गोलाघाट नगरपालिका के पदेन सदस्य और निर्वाचित वार्ड कमिश्नर ने शपथग्रहण किया । तद्नुसार, जिला विकास आयुक्त अर्पा बगलारी ने शपथ ग्रहण समारोह के अस्थायी (अंतरिम) अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित वार्ड आयोग के छह नम्बर वार्ड के प्रणवज्योति चलिहा को पद की शपथ दिलाई । इसके बाद अस्थायी अध्यक्ष ने गोलाघाट नगर पालिका के पदेन सदस्यों, गोलाघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और असम सरकार के वित्त और समाज कल्याण मंत्री अजंता नियोग और निर्वाचित वार्ड कमिश्नर को पद की शपथ दिलाई । आज की बैठक में सर्वसम्मति से 11 नम्बर वार्ड की दुलुमनी बोरबोरा को नगरपालिका अध्यक्ष और 9 नम्बर वार्ड के उपाध्यक्ष सीमांत बोरा को उपाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया । शपथ ग्रहण के बाद गोलाघाट नगर पालिका के पदेन सदस्य एवं मंत्री अजंता नियोग ने सबसे पहले नगर पालिका के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और जनता जरनार्दन के आशीर्वाद एवं विश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया । उन्होंने नगरपालिका को गोलाघाट जिले का दर्पण करार दिया । उन्होंने कहा कि यह समय कोविड महामारी के बाद की ओर देखने का है और मौजूदा सरकार अपने चुनावी वादों को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि समग्र प्रगति तभी संभव है जब त्रिदलीय व्यवस्था की सभी शाखाएं, संसद, विधान सभा और नगर पालिका मिलकर काम करें। उनका कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले 9 महीनों में 24 घंटे सेवा देने और गरीबों तक पहुंचने की कोशिश की है । उन्होंने कहा कि गोलाघाट नगर पालिका ने पिछले 9 महीनों में लगभग 100 करोड़ रुपये प्राप्त किये है , उन्होंने सुझाव दिया कि निर्वाचित सदस्यों को स्वयं को सैनिक के रूप में उन्नयन की धारा को बढ़ाते हुए कार्य करना है। उन्होंने यह भी कहा कि टाटा ट्रस्ट गोलाघाट में एक कैंसर अस्पताल स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को डिब्रूगढ़ से गोलाघाट में सेलेंगी में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे । उन्होंने गोलाघाट नगर पालिका की इस माह में 1.30 करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह के लिए तथा पार्कों और सड़कों को साफ सुथरा रखने में नगर निगम के कर्मचारियों, निर्वाचित सदस्यों और लोगो के सहयोग की सराहना की। नगरपालिका अध्यक्ष दुलुमोनी बोरबोरा ने पूर्ण आस्था से अपने कर्तव्यों का पालन करने और उपाध्यक्ष सीमांत बोरा ने गोलाघाट नगर में अगले तीन वर्षों के भीतर एक नए रूप प्रदान की दिशा में काम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त कुलदीप हजारिका, अतिरिक्त उपायुक्त पल्लवी गोगोई और जिला प्रशासन और नगरपालिका के कर्मचारी, भाजपा और असम गण परिषद दल के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।











कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें