डिब्रूगढ़ मे कोविड टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

डिब्रूगढ़ मे कोविड टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन





ज्योति खाखोलिया


डिब्रूगढ़। जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स और जेजे द रॉयल फ्यूचर ने आज डिब्रूगढ़ में बच्चों के लिए एक कोविड टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन विशेष रूप से 12 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए किया गया। जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स की अध्यक्ष एचजीएफ राधिका गुप्ता ने डॉ कृष्णा गाड़ोदिया (बाल रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल की मेडिकल टीम का फूलम गमूचा के साथ स्वागत किया।12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 20 बच्चे को कॉर्बेवैक्स की पहली खुराक के साथ टीका लगाया गया, जहां 15 से 17 वर्ष के बीच के 10 बच्चों को कोवैक्सिन की पहली खुराक के साथ टीका लगाया गया। मौके पर ही संबंधित बच्चों को टीकाकरण प्रमाण पत्र भी सौंपे गए।डॉ. कृष्णा गाड़ोदिया के सक्रिय सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर से कुल 37 बच्चे लाभान्वित हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स ने राजन लोहिया, अध्यक्ष और अनिल पोद्दार, सचिव श्री विश्वनाथ मारवाड़ी दाताब्य औषधालय और टीम मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल को टीकाकरण और स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सा टीम के साथ अपना समर्थन देने के लिए विशेष धन्यवाद दिया।इस अवसर पर उपस्थित सदस्य एचजीएफ राधिका गुप्ता, जेसी सुचि अग्रवाल, जेसी सपना गाड़ोदिया, जेसी स्वाति अग्रवाल, जेसी यशोदा खेमानी - एलओ को-ऑर्डिनेटर यूएनएसडीजी, रजनी गाड़ोदिया ,जेजे सक्छम गाड़ोदिया और जेजे कृष्णु बाजोरिया थे। यह जानकारी शाखा की प्रचार सचिव सपना गाड़ोदिया द्वारा दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें