अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समेल्लन का गणगौर मेला सम्पन्न  - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समेल्लन का गणगौर मेला सम्पन्न 



अमित नागोरी

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की गोलाघाट शाखा द्वारा आयोजित गणगौर मेले में स्थानीय युवतियों और महिलाओं के अलावा बच्चो ने भाग लिया । गोलाघाट के होलिधरा स्थल में आयोजित गणगौर मेले के साथ  शुभ कामना, आशीष, मिलन समारोह का आयोजन किया , जिसमें विभिन्न  समाज के अध्यक्ष और सचिव को आमंत्रित किया गया I माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष छगनलाल चांडक,सचिव राजेंद्र प्रसाद चांडक, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आशीष शर्मा, सचिव रवि शर्मा , मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव रवि शर्मा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उनका अभिनन्दन फुलाम गामोचा से किया गया । इस दौरान निवर्तमान अध्यक्षा अंजना अग्रवाल ने नए बोर्ड 2022-24 से परिचित कराया साथ ही हाल ही में 2022-24 हेतु असम प्रांत की अध्यक्षा नमिता जालान, सचिव अनुरेखा बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष वंदना जालान ,सोनिया अग्रवाल (नेत्रदान, देहदान, रक्तदान प्रांत प्रकल्प प्रमुख) से भी परिचित कराया  और पूरे समाज से आशीर्वाद लिया और हर कदम में साथ होने की कामना की । कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा रितु माहेश्वरी,सचिव पूनम अग्रवाल ने किया I इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पिंकी जालान,ईशा बगड़िया,दीपिका खंडेलवाल,आयुषी तोदी ने निर्णायक मंडली का कार्यभार संभाला I 50 से भी अधिक बच्चों और महिलाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया । महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही । सुमन मालानी ,प्रीति जैन,सुमन मोदी,सोनम पटवारी की फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र बनी ।  काठकी गणगोर सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गंगा देवी करवा , मिट्टी की गणगोर सजाओ में सखियां ग्रुप विजेता रहे I गीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मंजू कनोई, रीमा मित्तल,ललिता लोहिया ; दित्य पुरस्कार पिंकी जालान, नीतू मुंद्रा, सीता काबरा, लक्ष्मी शर्मा रहे । वही 5 साल से कम उम्र वाले वेश भूषा प्रतियोगिता में ख्याना मालानी और दैविक कामदार विजेता रहे । वही 5 से 10 वर्ष के आयु वर्ग में हर्षित चांडक और अनिका अग्रवाल विजेता रहे । वही महिलाओं में साक्षी अग्रवाल और सोनम कोठारी विजेता रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सचिव पूनम अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया । ये जानकारी अध्यक्ष रितु माहेश्वरी और सचिव पूनम अग्रवाल द्वारा दी गयी है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें