नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अपनी तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति के नियुक्ति की घोषणा कर दी है। तीन सदस्यीय समिति में मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षण नाइक शामिल हैं। नियुक्ति की अवधि एक वर्ष के लिए होगी।
मदन लाल ने 39 टेस्ट और 67 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने बाद में राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में कार्य किया और वरिष्ठ चयन समिति के सदस्य भी रहे।
वहीं आरपी सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 एकदिवसीय और 10 टी 20 मैच खेले। वह भारतीय टीम का एक हिस्सा था जिसने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी-20 विश्व कप जीता था, जबकि नाइक ने अपने 11 वर्ष के कैरियर में भारत के लिए 2 टेस्ट, 46 एकदिनी और 31 टी 20 मुकाबले खेले।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें