रंगिया से अरुणा अग्रवाल
रंगिया। भारतीय जनता पार्टी के रंगिया नगर मंडल और ब्लॉक मंडल समिति ने गत 26 जनवरी, रविवार को 71 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया । इस मौके पर भाजपा सदस्यों ने सुबह 7.30 बजे रंगिया मुरारा स्थित भाजपा कार्यालय प्रांगण मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा समिति द्वारा स्थानीय शंकरदेव शिशुनिकेतन प्रांगण में सुबह 9 बजे से विद्यार्थियों के बीच चित्राकंन प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम के अंत मे सभी सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया । इस दौरान भाजपा उत्तर कामरूप जिला समिती के सचिव सुबल पाल सहित भाजपा रंगिया नगर मण्डल की नवनिर्वाचित अध्यक्षा दीप्ती लहकर, पूर्व अध्यक्ष द्विपेन चक्रवर्ती, महासचिव नलिनी मल्ल बरुआ, तीर्थांकर शर्मा, सचिव जतीन बैश्य, वरिष्ठ सदस्य महिबुल्ला अली, रमेश डेका, नमिता मण्डल सहित कई सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें