रंगिया मे बढ़ा चोरो का उपद्रव - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया मे बढ़ा चोरो का उपद्रव


                        रंगिया से अरूणा अग्रवाल

                दुकान के ताले तोड़ कर लाखो की चोरी

रंगिया। शहर के मुख्य मार्गो मे प्रमुख रंगिया दरंगा रोड के दो नं पुलिस प्वाइंट के निकट गत रात्रि एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पवन स्टोर के मालिक विजय शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह यह खबर पाकर वह दुकान पहूंचा तो यह देखकर दंग रहगया कि उसके प्रतिष्ठान के ताले टूटे हूवे है तथा अन्दर रखी नगदी करीब पचास हजार तथा रोजमर्रा व्यवहार के कीमती सामान गायब है। उसने तत्काल घटना की जानकारी अपने परिजनो के साथ रंगिया सदर थाना को दी। पुलिस ने जाँच के दौरान ताले तोड़ने मे चोरो द्वारा व्यवहार किये गये लोहे की छड़ बरामद की व एक मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी। मालुम हो कि गत 28 जनवरी की रात भी उसी मार्ग के किनारे स्थित केशरिया भंडार के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बहरहाल पुलिस किसी को गिरफ्तार नही कर पायी है वही व्यवसायियो मे प्रतिष्ठानो की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें