डिब्रूगढ़ (असम)। डिब्रूगढ़ शहर के व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उसे रविवार रात को गिरफ्तार किया गया था। ज्ञातव्य है कि अग्रवाल की हत्या फिल्मी अंदाज में 19 नवम्बर, 2019 की शाम को डिब्रूगढ़ शहर के बीचो-बीच स्थित ग्रेहेम बाजार इलाके में ईदगाह मैदान के सामने गोली मारकर की गई थी। उसके बाद से आरोपित फरार था।
व्यवसाई की हत्या करने के पश्चात बदमाश उनके पास मौजूद पैसे समेत बैग लेकर फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर व्यवसायियों में भारी रोष देखा गया था। हत्याकांड के ढाई महीने बाद डिब्रूगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। आरोपित की पहचान इबाद अली उर्फ आमीन के रूप में की गई है। उसे गुप्त सूचना के आधार पर डिब्रूगढ़ शहर के पलटन बाजार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या का आरोपित इबाद अली पहले भी हत्या के मामले में आरोपित रह चुका है। डिब्रूगढ़ पुलिस उसके खिलाफ भारतीय दंड विधि की धारा 302/34 के 1974/19 दर्ज प्राथमिकी के तहत पूछताछ कर रही है। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें