लखीमपुर का सर्वेश्वर बरुआ हिंदी विद्यालय बना 2020 का चैंपियन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर का सर्वेश्वर बरुआ हिंदी विद्यालय बना 2020 का चैंपियन


           अखिल असम क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 संपन्न

लखीमपुर । स्वर्गीय पुलिंन दास  मेमोरियल ऑल असम इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 के लखीमपुर जिले का फाइनल मैच आज लखीमपुर के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल के मैदान में संपन्न हुआ ।आज का फाइनल मैच लखीमपुर शहर के वार्ड नंबर 6 में स्थित सर्वेश्वर बरुआ उत्तर लखीमपुर हिंदी विद्यालय तथा केंद्रीय विद्यालय लखीमपुर के बीच हुआ । जिसमें हिंदी विद्यालय 1 रन से केंद्रीय विद्यालय लखीमपुर को अंतिम क्षणों में हराकर 2020 का चैंपियन बना । खेल के प्रारंभ में सर्वेश्वर बरुआ उत्तर लखीमपुर हिंदी विद्यालय ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और 24 ओवर में 108 रन बनाकर केंद्रीय विद्यालय को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य दिया । केंद्रीय विद्यालय लखीमपुर के खिलाड़ी 17.5 ओवर में 107 रन बनाकर आउट हो गए ।

सर्वेश्वर बरुआ हिंदी विद्यालय के सराहनीय गेंदबाज में से रवि ने 5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 16 रन देकर तीन विकेट लिए तथा अर्पित ने 4 ओवर के गेंदबाजी के दौरान 17 रन देकर 3 विकेट लिया। उल्लेखनीय है कि विगत 5 फरवरी से प्रारंभ हुए स्वर्गीय पुलिन दास मेमोरियल आॅल आसाम इंटर स्कूल टूर्नामेंट 2020 में लखीमपुर जिले के सेंण्ट मैरिज हाई स्कूल , संगम एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल, सर्वेश्वर बरुआ उत्तर लखीमपुर हिंदी विद्यालय, जौनफर्थ उच्च विद्यालय, सिमलीगुड़ी कॉलेजिएट हाई स्कूल,सुवंश्री सेवाश्रम , केंद्रीय विद्यालय लखीमपुर ,टाउन हाई स्कूल ,होली चाइल्ड स्कूल ,उत्तर लखीमपुर सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इत्यादि विद्यालयों के क्रिकेट दलों ने भाग लिया ।उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय पुलिंग चंद्र दास एक विशिष्ट क्रिकेट खिलाड़ी थे ।असम में खेलकूद के उत्थान के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा है। राष्ट्रीय स्तर के वे जाने-माने खेल संवाददाता माने जाते थे तथा आसाम क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं । आसम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें