नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े आरक्षण को समाप्त करना भारतीय जनता पार्टी सरकार का एजेंडा है। संसद भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वेणुगोपाल ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएगी। कांग्रेस संसद में तो इसका विरोध करेगी ही, सभी राज्यों में लोगों तक पहुंचने के लिए 16 फरवरी तक प्रदर्शन आयोजित करेगी।
उन्होंने कहा कि आज संसद में कांग्रेस पार्टी ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया। एक प्रश्न के उत्तर में वेणुगोपाल ने कहा कि सदन में सरकार के एक मंत्री ने इसके लिए 2012 की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इसके खिलाफ हम सदन में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान के तहत प्राप्त आरक्षण को समाप्त करने में लगी हुई है। उसकी नजर में आरक्षण एक अधिकार नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति-जनजाति के अधिकारों का संरक्षण करती रहेगी।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें