गुवाहाटी। सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद एवं सर्व गुवाहाटी पान एवं व्यापारी संस्था ने गुवाहाटी के मुख्य पुलिस आयुक्त के साथ एक बैठक की एवं उनके सराहनीय प्रयास के लिए उनका अभिनंदन जताया। पिछले 15 जनवरी को स्वर्गीय एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी परशुराम चौरसिया की बटालियन गेट में निर्मम हत्या कर दी गयी थी एवं पुलिस ने उनके हत्यारों को बड़ी सूझ-बूझ के साथ धर दबोचा। उनके इसी कार्य एवं तुरंत करवाई के लिए उनका अभिनंदन राष्ट्रीय अध्यक्ष संकर सिंह एवं संस्था के रमेश सिंह, राहुल सिंह, गौरव शर्मा प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य पुलिस आयुक्त ने व्यापारी समाज को हर संभव मदद एवं प्रयास का आश्वासन दिया। उनके सराहनीय प्रयास की भूरी प्रसंशा की गई एवं हिंदुस्तानी युवा परिषद के द्वारा चलाये जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी गयी जिसकी उन्होंने प्रशंशा की। साथ में हौसला बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आकाश चौरसिया ने भी अपने विचार रखे एवं मुख्य आयुक्त को अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस कार्यक्रम के आशय की जानकारी यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी।
!->
चौरसिया हत्याकांड पर त्वरित कार्यवाही को लेकर मुख्य पुलिस आयुक्त का अभिनंदन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें