शिलांग से सुशील दाधीच
शिलौंग। दिनांक 15 फरवरी 2020 श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय 15 फरवरी 16 फरवरी को निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन राजस्थान विश्राम भवन में किया गया है।राजकोट के सुप्रसिद्ध डॉक्टर हितेश शशिकांत व्यास और भरत शशिकांत व्यास पधारे। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि एमएलए संबोर सुलाई,राजस्थान विश्राम भवन के अध्यक्ष श्री दामोदर जी अजमेरा,समाजसेवी श्री विमल जी बजाज एवं तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री हेमराज जी सुराणा ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
एमएलए सनबोर सुलाई ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया, वह अपने वक्तव्य से प्रेरणा प्रदान की। तेरापंथ महिला मंडल की सचिव श्रीमती सुनीता सुराना ने कुशल संचालन किया।मंडल की लगभग सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।शिविर के पहले दिन 79 रोगियों का उपचार किया गया जिसमें एक अकेली श्रीमती सरोज दूधोरिया के 13 दांत निकाले गए। बिना इंजेक्शन और दर्द के दांत निकालने की जो कला इन डोक्टर में है वह अद्भुत और अद्वितीय है। यह कैंप तीसरी बार तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया है, जिसके प्रायोजक श्री दीपक सुराना है।जिनके आर्थिक सहयोग और मंडल के श्रमदान और समय दान से यह समाज सेवा का महायज्ञ संभव हो पाया। आयोजन की जानकारी देते हुए समाज सेवी श्री रतनलाल जी सेठिया ने सभी धन्यवाद देते हुए कहा की ऐसे जनहितकारी कार्यों में हर संभव प्रयास करतें हुए अपना योगदान देना चाहिए ताकी नव युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें