गुवाहाटी। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर महानगर की सड़कों पर हर वर्ष एक ही नजारा देखने को मिलता है, जिसे देख हर कोई मर्मआहत होता है। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पूजा के पश्चात सड़क किनारे परित्यक्त अवस्था में छोड़कर जाने का सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है और आज भी जारी है। ऐसे में लोगों की सोच को बदलने का एक और जहां प्रयास जारी है, वहीं गैर सरकारी संगठन भी सड़क किनारे पड़ी भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों को सह सम्मान ब्रह्मपुत्र में विसर्जन का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में महिलाओं की संस्था लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से पहली बार मूर्तियों के विसर्जन का कार्य हाथों में लिया गया। क्लब की अध्यक्ष सरिता गाड़ोदिया, संस्थापक अध्यक्ष सीमा गोयनका व जनसंपर्क अधिकारी कंचन पोद्दार के संयुक्त प्रयासों से महानगर के विभिन्न इलाकों से 70 से अधिक विश्वकर्मा भगवान की मूर्तियों को संग्रह कर उन्हें सम्मान पूर्वक महाबहू ब्रह्मपुत्र में प्रवाह किया गया। क्लब की ओर से इस कार्य में तीन श्रमिकों को नियुक्त किया गया, जो घूम घूम कर सड़क किनारे रखी गई मूर्तियों को पहले एकत्रित कर उन्हें ट्रक में रख रहे थे और बाद में उन्हें विसर्जन कर दिया गया। इस दौरान एटी रोड, फैंसी बाजार, आठगांव, रिहाबाडी, जीएस रोड, कालापहाड़ आदि इलाकों मैं सड़क किनारे रखी गई मूर्तियों को संग्रह कर सम्मान पूर्वक विसर्जन किया गया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष सरिता गाड़ोदिया व कंचन पोद्दार स्वयं उपस्थित थी। वही इस कार्य में क्लब की सभी सदस्याओ का भरपूर सहयोग रहा।
!->
सड़क किनारे रखी विश्वकर्मा की मूर्तियों का लायंस उमंग ने कराया विसर्जन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें