प्रख्यात गायिका श्रीमती संतोष शर्मा को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

प्रख्यात गायिका श्रीमती संतोष शर्मा को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान


गुवाहाटी। प्रख्यात भजन गायिका तथा समाजसेवी श्रीमती संतोष शर्मा को कुपोषण मुक्त भारत के लिए कार्यरत स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा नीति आयोग व यूनिसेफ के सहयोग से "डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय अवार्ड 2020" से सम्मानित किया गया। गायिका श्रीमती शर्मा को यह अवार्ड गूगल मीट पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट की ओर से चेयरमैन आयुष पंडित के साथ उनकी टीम ने सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। देश के विभिन्न राज्यों से कुछ चुनिंदा लोगों को ही यह पुरस्कार दिया गया है, जिसमें से श्रीमती शर्मा पूर्वोत्तर से एकमात्र महिला है, जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया। मालूम हो कि श्रीमती शर्मा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रह चुकी हैं एवं वर्तमान में वे कई सामाजिक संगठनों से सक्रिय रुप से जुड़ी हुई है। इससे पहले भी उन्हें कई तरह के पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। साथ ही उन्हें हाल ही में राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति की ओर से कामरूप जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। इस अवार्ड के दिए जाने पर श्रीमती शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें