गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजधानी गुवाहाटी के अमीनगांव स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस दौरान आईआईटी गुवाहाटी द्वारा अपने 1803 उत्तीर्ण हुए छात्रों को डिग्री दी जाएगी।
इस दौरान 687 बीटेक तथा 637 एमटेक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद होंगे। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें