अरुणा अग्रवाल
महकमाधिपति स्वप्निल पाल ने किया विद्यालयों का मुआयना
रंगिया। आई ए एस अधिकारी, रंगिया के महकमाधिपति स्वप्निल पाल ने आज महकमा के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का मुआयना किया। मालुम हो कि कोरोना के चलते लंबे अंतराल के बाद राज्य के विद्यालयों को आज से खोला गया है। राज्य के सभी विद्यालयों में पाठदान कोरोना के चलते गत 6 महीनों से बंद था। आज कक्षा 9 से 12 तक के छात्र कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये कक्षा मे उपस्थित हुये। महकमाधिपति स्वप्निल पाल ने आज रंगिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रंगिया बालिका विद्यालय, तुलसिबारी बहुमुखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित कमलपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मुआयना किया। इस दौरान वे शिक्षकों और छात्रों से मिले तथा उनको आह्वान करते हुये बताया कि सभी अपने घरों से मास्क पहनकर ही विद्यालय में प्रवेश करें साथ ही सामाजिक दूरी का अवश्य ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं के छात्रों को दो ग्रुप में पढ़ाया जाय, अगर छात्रों की संख्या 20 से अधिक हो। पहली क्लास सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी क्लास दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक होनी चाहिये। छात्रों को कक्षाओं में उपस्थित होने के लिये अपने अभिभावकों से परमिशन लेना होगा। उल्लेखनीय है कि महकमा के अंतर्गत सभी विद्यालय प्रांगण को गत कुछ दिनों पहले से सैनिटाइजर का छिटकाव किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें