आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल एआईआईबी के उपाध्यक्ष नियुक्त - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल एआईआईबी के उपाध्यक्ष नियुक्त



नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को बहुपक्षीय वित्तपोषण संस्थान एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस बैंक का मुख्यालय चीन के बीजिंग शहर में स्थित है।


एआईआईबी के सूत्रों के मुताबिक उर्जित पेटेल का कार्यकाल 3 साल का होगा और वह डीजे पांडियन का स्थान लेंगे। 58 वर्षीय पटेल एआईआईबी के 5 में से एक उपाध्यक्ष होंगे। वो अगले महीने अपना पदभार संभालेंगे। भारत एआईआईबी के संस्थापक सदस्यों में से एक है। बैंक में चीन के बाद भारत का सबसे ज्यादा वोटिंग हिस्सा है। बैंक के प्रमुख चीन के पूर्व उप-वित्त मंत्री जिन लिक्यून हैं।

उल्लेखनीय है कि उर्जित पटेल ने 5 सितंबर, 2016 को आरबीआई के 24वें गवर्नर का पदभार संभाला था। उन्होंने रघुराम राजन का स्थान लिया था। पटेल ने दिसंबर, 2018 में ‘व्यक्तिगत वजहों से गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। गवर्नर बनने से पहले वह केंद्रीय बैंक के डिप्टी-गवर्नर के पद पर थे। उनके पास मौद्रिक नीति विभाग का प्रभार था। पटेल पूर्व में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ), बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ भी काम कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें