नगांव (असम)। नगांव जिला के रोहा बाजार में स्थित तीन एटीएम बूथों में चोरी किए जाने का मामला सामने आया।
पुलिस ने आज बताया कि रोहा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित रोहा बाजार में स्थित तीन एटीएम में बीती रात चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, चोर तीनों मशीन से कितना पैसा ले गये इसका पता नहीं चल सका है।
घटना की खबर मिलते नगांव जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए इस घटना में शामिल आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश दिया। पुलिस इस संबंध में बैंक प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें