गोलाघाट (असम)। गोलाघाट जिला के मेरापानी इलाके में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मेरापानी द बारीसोवा गांव में भूमि विवाद को लेकर जमुना बोरो नामक एक महिला को उसके घर में बुरी तरह हमलाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।
गांव के ही दिलीप गोगोई नामक व्यक्ति के परिजनों पर महिला की हत्या किए जाने का आरोप लगा है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
.jpeg)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें