गुवाहाटी-- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार से असम के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार शाम 5:30 बजे हवाई मार्ग से नई दिल्ली से रवाना होकर रात 8:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे।अगले दिन शनिवार को सुबह 9:00 बजे वे कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में के उद्घाटन सत्र में सम्मिलित होगे। सुबह 11:30 बजे कामाख्या मंदिर के दर्शनों के लिए जाएंगे और शाम 4:30 बजे माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में उनका राजस्थानी समुदाय के साथ संवाद का एक कार्यक्रम रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानी की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष बिरला 11 अप्रैल को कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन के आठवें सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे दिनभर आयोजित होने वाले विभिन्न सत्रों में भी भाग लेंगे। 12 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे सम्मेलन का समापन करेंगे। उसी शाम 6:20 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
.jpeg)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें