रंगिया महकमा प्रशासन द्वारा 'विश्व ऑटिजिम जागरूकता दिवस' आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया महकमा प्रशासन द्वारा 'विश्व ऑटिजिम जागरूकता दिवस' आयोजित





अरुणा अग्रवाल


- ऑटिजिम जागरूकता पर डॉ. मैथिली हजारिका का विश्लेषण

कामरूप जिला दिवस को देखते हुए तथा ऑटिजिम के लिए एक सहानुभूतिपूर्ण पृथ्वी की कामना के साथ आज रंगिया महकमा प्रशासन द्वारा विश्व ऑटिजिम जागरूकता दिवस' मनाया गया। कार्यक्रम रंगिया शहर के बीचो बीच स्थित ऐतिहासिक 'हरदत्त-बिरदत्त भवन' प्रांगण में मनाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त तथा रंगिया के भारप्राप्त महकमाधिपति जावीर राहुल सुरेश की अध्यक्षता में एक सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय के 'निदानिक मनोविज्ञान विभाग' की सहयोगी अध्यापिका डॉ मैथिली हजारिका ने ऑटिजिम शिशुओं के विषय में कुछ महत्वपूर्ण बाते बतायी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति के आधार पर बातें कहना सिखाया जाना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो स्पीड थेरेपिस्ट की मदद लेनी चाहिए। डॉ. हजारिका ने बताया कि बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए उन्हें खेल-कूद, कहानी-कवितायें आदि सुनाने के साथ ही उन्हें बातें करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए तथा ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे के साथ एक सामान्य बच्चे की तरह व्यवहार करने की जरूरत है। भाषण के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर सहजता से दिए जिससे कार्यक्रम और भी रोचक हो गया। बैठक की अध्यक्षता कर अतिरिक्त उपायुक्त एवं रंगिया के प्रभारी महकमधिपति जावीर राहुल सुरेश ( भा. प्र. सेवा ) ने समाज के अन्य लोगों की तरह ऑटिस्टिक व्यक्तियों को जीवन अच्छी तरह जीने के लिए समाज मे जनचेतना बढ़ाने के लिए सभी को आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कामरूप जिला दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ मे महकमा की निर्वाचन अधिकारी डॉ. नील हरित कौशिक ने अपने परिचयात्मक भाषण में कामरूप जिला की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की व्याख्या करते हुए 'कामरूप जिला दिवस' के साथ-साथ 'विश्व ऑटिजिम जागरूकता दिवस' के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं सहकारी आयुक्त तथा रंगिया पौरसभा के कार्यवाहक अधिकारी चंपक डेका, सहायक आयुक्त अम्लान वैश्य विशिष्ट व्यक्ति के रूप में मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में निर्वाचन अधिकारी डॉ. नील हरित कौशिक ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। आज की इस बैठक में रंगिया महकमा प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारियों, चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, शिक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका, आशा कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें