होटल से युवक का शव बरामद - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होटल से युवक का शव बरामद



गुवाहाटी। गुवाहाटी के हाथीगांव थाना क्षेत्र के सीजूबारी इलाके में स्थित एक होटल से एक युवक का शव बरामद किया गया है।


पुलिस ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के पैराडाइज इनेर के समीप स्थित राज पैलेस होटल से धुर्ब ज्योति का शव बुधवार को बरामद किया गया है। मृत युवक फाइनेंस कंपनी में काम करता था, जो कामरुप (ग्रामीण) जिला के डिमो का रहने वाला बताया गया है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि बीती रात तीन युवक और मृत युवक होटल में थे। तीनों युवक 3 युवती के साथ होटल में पार्टी किये थे। बिस्तर पर मृत अवस्था में युवक का शव पाया गया है।

होटल के रूम नंबर 108 से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। युवक के दो सहयोगी देवराज और विकी को पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें