नहीं रहे दानवीर दीनदयाल सिंघानिया, मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार आज - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नहीं रहे दानवीर दीनदयाल सिंघानिया, मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार आज



गुवाहाटी। वयोवृद्ध समाजसेवी तथा उद्योगपति दीनदयाल सिंघानिया का निधन बुधवार की सुबह नोएडा स्थित निवासस्थान पर हो गया। उनके निधन से गुवाहाटी ही नहीं बल्कि नोएडा, बीकानेर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। 78 वर्षीय स्व. सिंघानिया का पार्थिक शरीर बुधवार की शाम हवाई जहाज से गुवाहाटी लाया गया। उनकी अंतिम यात्रा वृहस्पतिवार को दिन के 11 बजे शराबभट्टी स्थित निवास से भूतनाथ मुक्तिधाम के लिए प्रांरभ होगी।

मालूम हो कि समाज में स्व. सिंघानिया की छवि एक दानवीर की थी। समाज के सभी संस्थानों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। इनमें प्रमुख रूप से मारवाड़ी हास्पिटल्स, श्री गौहाटी गौशाला, गुवाहाटी मोटरपार्ट्स ट्रैडर्स एसोसिएशन, जीएलपी सोशल सर्किल, श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय, लायंस हास्पिटल, वन वंधु परिषद, अक्षयपात्र आदि शामिल हैं। गुवाहाटी मोटरपार्ट्स ट्रैडर्स एसोसिएशन में स्व. सिंघानिया के अवदानों के लिए उन्हें भीष्म पितामाह के रूप में पहचाना जाता है। समाज की कई प्रतिनिधि संस्था मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, लायंस क्लब, रोटरी क्लब आदि मेें उनका सहयोग सदैव रहा है।
वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के कारण स्व. सिंघानिया को ‘लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड’ से भी नवाजा गया है। यही कारण है कि स्व. सिंघानिया को समाज में दानवीर के रूप में पहचाना जाता है। अपने मिलनसार, परोपकारी और मृदु स्वभाव के कारण वे सभी में लोकप्रिय थे। वे अपने पीछे तीन भाई, तीन पुत्र, एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें