गुवाहाटी। असम राज्य निर्वाचन आयोग ने गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के आरोप में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को जांच का जिम्मा कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त पल्लव गोपाल झा को सौंपा। असम जातीय परिषद (अजाप) ने सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी कि मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार का सहारा लिया और गुवाहाटी के भूमिहीन निवासियों को भूमि का पट्टा देने की घोषणा करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया।
अजाप ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अरुणोदय योजना के विस्तार के साथ भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने पर विकास गतिविधियों के लिए प्रत्येक वार्ड को 10 करोड़ रुपये देने का वादा करके मतदाताओं को लालच दिया । उल्लेखनीय है कि 60 वार्डों वाले जीएमसी चुनाव के लिए मतदान 22 अप्रैल और मतों की गिनती 24 अप्रैल को होगी। (हि.स)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें