गुवाहाटी। श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय, गुवाहाटी के तत्वाधान में कमला पोद्दार विद्या ज्योति फाउंडेशन द्वारा प्रयोजित मेधावी छात्रवृति वितरण समारोह यहाँ पुस्तकालय परिसर में शनिवार को संपन्न हुवा, जिसमे 12 मेधावी एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को 21 हज़ार रुपये की राशि प्रदन की गयी। राशि के साथ एक कलम, प्रशस्ति पत्र और पुस्तकालय का मुख पत्र भी प्रदान किया गया। श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय और कमला पोद्दार ज्योति फाउंडेशन का संयुक रूप से द्वितीय संस्करण है, जिसमे मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदन की गयी हैं। पहले 2019 में 23 बच्चो को छात्रवृति प्रदान की गयी थी। इस कर्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी और उद्योगपति सुभाष अगरवाल उरे फाउंडेशन के चेयरमैन और समाज सेवी आनंद पोद्दार द्वारा स्वर्गीय कमला पोद्दार के चित्र के सन्मुख द्वीप प्रज्वलन कर के किया गया । सभा की अध्यक्षता करते हुए पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि अजितसरिया ने समाज में पुस्तकालय की महता पर प्रकश डाला और उपस्थित छात्र-छात्राओं से पुस्तकालय से जुड़ने का आह्वान किया।उन्होंने कमला पोद्दार विद्या ज्योति फाउंडेशन का अभिनन्दन किया जिसने पुस्तकालय से जुड़ कर छात्रवृति योजना को मूल स्वरुप प्रदान किया। मंच पर उपस्थित निवर्तमान अध्यक्ष नारायण खाकोलिया ने अपने भाषण में पुस्ताकालय के 97 वर्षों के सफ़र की उपलब्धियों के बारे में उल्लेख किया और कहा कि मुरलीधर शर्मा रोड पर नई पुस्तकालय निर्माणाधीन है और बहुत जल्दी उसका उद्घाटन किया जाएगा। कमला पोद्दार विद्या ज्योति फाउंडेशन का परिचय करवाते हुए पुस्तकालय की उपाध्यक्ष कांता अगरवाल ने सभा को बताया कि फाउंडेशन का गठन स्वर्गीय कमला पोद्दार के पुत्र आनंद पोद्दार ने उनके स्मरण में किया और उनके द्वारा अधूरे छोड़े हुए कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। फाउंडेशन की अन्य गतिविधियों में गरीब लोगों के लिए निशुल्क इलाज उनका प्रबंधन शामिल है। फाउंडेशन वन बंधू परिषद् के माध्यम से 11 स्कूलों के लिए दान राशि भी प्रदान कर रही हैं । इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन आनंद पोद्दार ने अपने भाषण में कहा कि जो बच्चे अर्थ आभाव के कारण अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते, फाउंडेशन उनके लिए आगे आता है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षो मे कोरोना महामारी के कारण अनगिनत लोगों को अपने प्राण गंवाने पड़े, उन सभी को अपने परिवार तथा फाउंडेशन की और से विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान की।
विगत दो वर्षों में फाउंडेशन ने कोरोना के कारण बीमार लोगो को यथा संभव इलाज करवाया और जरूरतमंदों को आर्थिक मदद भी दी गई । उन्होंने आगे कहा जैसा कि सभी को ज्ञात है कि हमने फाउंडेशन के माध्यम से 2019 -20 में 23 जरूरतमंद छात्र - छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की थी । वर्ष 2020-21 में कोरोना जैसी महामारी के चलते सभी स्कूल- कॉलेज बंद होने के कारण हमारे फाउंडेशन के लिए उस वर्ष छात्र बृत्ति देना संभव नहीं हो सका। इसलिए आज हम आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति में वर्ष 2021-22 के लिए छात्र बृत्ति देने जा रहे है । फाउंडेशन कि और से हमें आपको ये जानकारी देते हुए अतीव प्रशन्नता हो रही है कि इस बार फाउंडेशन की ओर से 12 जरूरतमंद छात्र - छात्राओं में प्रति छात्र अनुदान राशि 11 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रूपये के अनुसार प्रदान किया है ।अनुदान राशि के वितरण तथा छात्रों के चयन कार्य में फाउंडेशन को पूर्व की भांति इस बार भी श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय का हमें अतीव सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ , इस हेतु हम पुस्तकालय परिवार के समस्त पदाधिकारीयों, सदस्यों एवं कार्यकर्ताऔ के प्रति आंतरिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहेंगे । हमारी एक प्रस्तावित योजना के अनुसार हमारा फाउंडेशन प्रति वर्ष आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली के अंतर्गत डॉक्टर बनने के लिए शिक्षा लाभ करने वाले जरूरतमंद एक छात्र का शिक्षा का सम्पूर्ण व्यय वहन करेगा जिससे अर्थाभाव के कारण कम से कम वर्ष मे एक विद्यार्थी आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने से बंचित न रह सके । वृद्ध व निराश्रित लोगों को उचित आवास व्यवस्था देने हेतु फाउंडेशन वृद्धाश्रम ( Old age home ) की स्थापना करने जा रहा है,और इस हेतु जमीन की तलाश जोरो से चल रही है, जैसे ही हमें उचित भूमि उपलब्ध हो जाती है l उन्होंने आगे कहा की छात्र-छात्राएं पुरे मनोयोग से और पूरी निष्ठां, लगन के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें, व्हाट्सअप, फेसबुक पर कम ध्यान दे, तभी वें अपने ही नहीं, बल्कि अपने माँ - बाप के सपनों को भी साकार और मूर्तरूप प्रदान कर सकेंगे ।आज़ जिन जिन छात्रों को फाउंडेशन के माध्यम से अनुदान प्राप्त करने का सुअवसर मिला है, हम उन सभी के उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की मंगल कामना करते हुए आशा करते है कि वे अपने जीवन पथ पर सफलता के नए नए आयाम स्थापित करने में सक्षम और सफल साबित होंगे ।उन्होंने पूनः पुस्तकालय परिवार को हमारे फाउंडेशन और पोद्दार परिवार की और से हार्दिक एवं आंतरिक आभार य्व्यक्त किया ।
समरोह के मुख्य अथिति ने अपने वक्तव्य में कहा कि व्यासायिक समाज द्वरा एक पुस्तकालय का संचालन करना एक बहुत बड़ी बात है l किसी को भी शिक्षा प्रदान करने में मद्ददगार बनना, एक सर्वश्रेष्ठ कार्य है, एक बच्चे को देश का अच्छा नागरिक बनाना, सच्ची देश सेवा है l जिसको श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय और फाउंडेशन भली भांति करे रहा है l
इससे पहले संयोजक सिद्धार्थ नवलगडिया ने सभा का संचालन किया और पोद्दार परिवार के सदस्य और फाउंडेशन के सभी सम्मानित सदस्यों का फुलाम गमछा प्रदान करे स्वागत किया। तत्पश्चात छात्रवृति वितरण मुख्य अथिति द्वारा किया गया । सभा में उपस्थित पूर्व पार्षद राज कुमार तिवाड़ी ने फाउंडेशन की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि जरुरात्म्नंद छात्रों की मदद करना एक महत कार्य है l अंत में पुस्तास्कालय के सचिव अशोक सिवोटिया ने धन्यवाद् ज्ञापन किया ।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें