सिलचर से मदन सिंघल
लायंस क्लब ऑफ सिलचर स्कॉलर्स, लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली और लियो क्लब ऑफ सिलचर स्पार्कल्स ने एक अलग तरह के आयोजन के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस मनाया।
इस दिन तारापुर गर्ल्स हाई स्कूल में "बेहतर जीवन के लिए वैकल्पिक चिकित्सा" विषय पर जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ मनीष कुमार सिन्हा, फिजियो थेरेपिस्ट, जीवन ज्योति सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने छात्रों को विशेष जानकारी दी। डॉ. मनीष सिन्हा ने स्कूल के डेढ़ सौ से अधिक छात्रों और शिक्षकों को समझाया कि कैसे हम बिना दवा खाए खुद को शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं, कैसे व्यायाम और शुद्ध आहार हमारे दैनिक जीवन को रोग मुक्त रख सकता है. समारोह के अंत में छात्रों को स्वस्थ जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर दो लायंस क्लबों और लियो क्लबों के सदस्य, जिला 322जी क्षेत्रीय अध्यक्ष शेर शाखी भट्टाचार्य और मार्गदर्शक शेर इंद्राणी भट्टाचार्य उपस्थित थे। प्रेस विज्ञप्ति सिलचर वैली क्लब की संचार अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय द्वारा जारी की गई ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें