लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला का नागरिक अभिनंदन 9 अप्रैल को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला का नागरिक अभिनंदन 9 अप्रैल को



- वृहत्तर मारवाड़ी समाज के बैनर तले विभिन्न संगठन समारोह में करेंगे शिरकत


गुवाहाटी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के असम दौरे के दौरान वृहत्तर मारवाड़ी समाज के तत्वावधान में उनका नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। माछखोवा स्थित प्रागज्योती आईटीए सेंटर में आगामी 9 अप्रैल को श्री बिड़ला के नागरिक अभिनंदन समारोह में मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे। नागरिक अभिनंदन समारोह में असम विधानसभा के अध्यक्ष श्री विश्वजित देमारी, कैबिनेट मंत्री अशोक सिंहल सहित समाज के गणमान्य एवं प्रबुद्ध समाज बन्धु मौजूद रहेंगे।
नागरिक अभिनंदन समारोह को लेकर वृहस्पतिवार की शाम माहेश्वरी भवन में एक अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री कैलाश काबरा ने की। इस बैठक में लोकसभा अध्यक्ष श्री बिड़ला के नागरिक अभिनंदन समारोह से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए कर्मठ कार्यकर्ताऔ को आयोजन से जुड़े कार्य का दायित्व सौपा गया।
श्री जयप्रकाश गोयनका ने लोकसभा अध्यक्ष श्री बिड़ला के नागरिक अभिनंदन समारोह में अंश ग्रहण करने वाली समाजिक  संगठन एवं संस्थाओं को इस कार्य का दायित्व देख रहै रमेश चांडक व शकर बिड़ला से संपर्क करने का अनुरोध किया है। वीवीआईपी कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के मद्देनजर सामाजिक संगठनों से शुक्रवार की शाम तक अपनी संस्था की भागीदारी बाबत सुचित कराने की अपील की गई। श्री सुशील गोयल ने नागरिक अभिनंदन समारोह में सभी समाज बंधुओं से आईटीए सेंटर में शनिवार की शाम 4 बजे उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें