अरुणा अग्रवाल
तामुलपुर के भारत-भूटान सीमावर्ती गुवाबाड़ी में 24 वीं एसएसबी, रंगिया द्वारा सोलर स्ट्रीक लाइट का वितरण किया गया। जिसकों गुवाबाड़ी के मिलन बाजार और राजागढ़ बाजार मे इंस्टॉल किया जाएगा । बताया गया है कि उक्त इलाकों में हाथीयों के उपद्रव से बचाव हेतु तथा सोलर लाईट होने से उनके आवागमन को बाधित करने के लिए इन सोलार स्ट्रीट लाईट को प्रदान किया गया है । इसके अलावा आज बल वाहिनी द्वारा गुवाबाड़ी क्षेत्र में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया जिसमे 200 से भी अधिक लोगों की मुफ्त चिकित्सा के साथ उन्हें दवाईया प्रदान की गयी। गुवाबाड़ी, महेंद्र नगर, बिमला नगर हाथीकाटा आदि कई गांवों के लोगो ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया जोकि 24वी वाहिनी की पुर्ण अनुभवशील चिकित्सक सी.के.दास, कमांडेंट एवं उनके चिकित्सकिय टीम की उपस्थिति मे सफलतापुर्वक की गयी । आज की इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय एसएसबी रंगिया के डीआईजी जगदीप पाल सिंह, 24 वाहिनी एसएसबी रंगिया के कमांडेंट ह्रषीकेश शर्मा, डिपुटी कमांडेंट दीपक सबिता, साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें