खेलो में गोलाघाट की तीन महिला चमकी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

खेलो में गोलाघाट की तीन महिला चमकी



अमित नागोरी 

मास्टर गेम्स एसोसिएशन केरला के सौजन्य से चतुर्थ बार नेशनल मास्टर गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता में गोलाघाट के भी कई प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया तिरुवनंतपुरम में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में महिलाओं के 40 वर्ष वर्ग में बंदना सैकिया को हैमर थ्रो में द्वित्य और डिस्कस थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही पूर्णिमा बोरबोरा ने 35 वर्ष वर्ग जेवलिन थ्रो में द्वित्य और 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया । मामोनी गोगोई ने भी 35 वर्ष वर्ग में 200 मीटर दौड़ में द्वित्य स्थान प्राप्त किया । गोलाघाट की महिलाओं द्वारा इस उपलब्धि पर बधाई दी है । इस दौरान बंदना सैकिया , पूर्णिमा बोरबोरा और मामोनी गोगोई आगामी दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले एशियान गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें