निखिल कुमार मुन्दडा
होजाई। असम सरकार के ओबीसी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा अनुमोदित सौर ऊर्जा से चलने वाली बिजली हेतु सोलर प्लेट, सीएफएल बल्ब, एक फैन और बैटरी होजाई शहर के 18 नंबर वार्ड कमिश्नर मृदुल सेकिया की चेष्टा से श्री श्री विष्णु मंदिर संचालन समिति के सदस्यों को हाली मे सौंपा गया। इस अवसर पर गजेंद्र नाथ शर्मा, सुरेन बरकटकी, दिगंत बरठाकुर ,दीपंकर बरकटकी, बिजू दत्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे। सबों ने वार्ड कमिश्नर मृदुल सेकिया के नेतृत्व में वार्ड नंबर 18 में तेजी से विकास होंगे और श्री श्री विष्णु मंदिर का भी उत्थान होगा। वहीं सोलर से संचालित बिजली से विष्णु मंदिर के भक्तों को बहुत फायदा मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें