लायंस क्लब ऑफ लखीमपुर का दीवाली बाजार कार्यक्रम - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब ऑफ लखीमपुर का दीवाली बाजार कार्यक्रम

 


ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी


लखीमपुर! लायंस क्लब ऑफ लखीमपुर ने मानवता की अभूतपूर्व मिसाल प्रस्तुत करते हुए आज समाज के उन बच्चों के लिए दीवाली बाजार का आयोजन किया जो सायद ही कभी शॉपिंग मॉल्स में ख़रीदारी कर पाते है और रेस्टुरेंट में जा कर भोजन कर पाते है।


आज उन बच्चों को जिनके परिवार की आर्थिक इस्थिति कमजोर है उनको लायंस क्लब ऑफ लखीमपुर दीवाली के शुभ अवसर पर ने दी के रोड इस्थित विशाल मेगा मार्ट शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करवाई।सभी बच्चों के चेहरे पर शॉपिंग करते हुए अविस्मरणीय मुस्कान देखते ही बनती थी।इतने बड़े शॉपिंग मॉल में आ कर उनको यह समझ नहीं आ रहा था कि हम क्या खरीदे।


सभी बच्चों ने इस मॉल से अपने लिए खाद्य वस्तुए ,खिलोने, और कपड़े खरीदें।इसके बाद लायंस क्लब इनको खेलमाटी इस्थित सेवेन हेवन रेस्टोरेंट में ले गया और इनको मन पसंद व्यंजन खिलाए।दीपावली के शुभअवसर पर इन नन्ने मुन्ने बच्चों के जीवन में इस तरह के खुशयिओं के पलों को लाना मानवता की शानदार पहल के लिए समाज के सभी वर्गों ने लायंस क्लब की इस कार्य की खूब सराहना की।इस अवसर पर खुल 18 बच्चों को इस दीवाली बाजार कार्यक्रम के लिए चुना गया।कार्यक्रम संयोजक लायन सिद्धांत लोहिया ने इस पूरे कार्यक्रम का शानदार संयोजन किया।लायंस क्लब के अध्य्क्ष मनोज भारद्वाज ने लायंस क्लब के उन सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना सहयोग किया।इस कार्यक्रम में लायन क्लब ऑफ लखीमपुर की तरफ से लायन राजेश मालपानी, देवानन्द शर्मा, मुकेश अग्रवाल, माणिक लाल दमानी ,जसविंदर सिंह, डॉक्टर मून रुद्रपाल, नंद किशोर राठी और सचिव गोपाल चौधरी ने संपादित करने में बहुत सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें