गुवाहाटी। राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर धाम में प्रसिद्ध हनुमान जी के मंदिर (सालासर बालाजी मंदिर) मे असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा विशेष पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रिंकी भुंया और पुत्र नंदील शर्मा भी थे। इससे पहले सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। पूजा के पश्चात मुख्यमंत्री ने देश प्रदेश में सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर सालासर मंदिर के पुजारी मांगीलाल शर्मा दाधीच ने मुख्यमंत्री को बालाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की एवं गदा धारण कराकर जय श्रीराम के नारे लगाए। मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देने के लिए सालासर मंदिर के अनेक पुजारी मंदिर में उपस्थित थे। सालासर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रसिद्ध खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंचकर बाबा के भी दर्शन किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें