होजाई: मां जीण भवानी का मंगल पाठ कल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई: मां जीण भवानी का मंगल पाठ कल

 


निखिल कुमार मुन्दड़ा 


होजाई! मां जीण भवानी का मंगल पाठ व भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन 30 अक्टूबर को स्थानीय जुगल किशोर केडिया स्मृति भवन में किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए मां जीण भवानी के भक्त सुनील भीमसरिया ने बताया कि कुलदेवी मां जीण भवानी के मंगलपाठ व भजन कीर्तन में कोलकाता से आमंत्रित कलाकार अरविंद सहल मंगल पाठ का वाचन करेंगे। रविवार को अपराह्न 3 बजे से आयोजित होने वाले मंगलपाठ में मां का दरबार फूलों से सजाया जाएगा, जो कार्यक्रम का आकर्षण होगा। मंगल पाठ का शुभारंभ अखंड ज्योत के साथ होगा, वहीं मां को छप्पन भोग भी अर्पण किया जाएगा। मंगल पाठ के पश्चात महाआरती का आयोजन होगा। आरती के पश्चात प्रसाद जीमणवार का भी आयोजन होगा। आयोजक समिति ने धर्मप्रेमी जनों से अनुरोध किया है कि मां जीण भवानी के मंगलपाठ में पधार कर अक्षय पूण्य के भागी बनें व कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें