गुवाहाटी। जेसीआई के क्षेत्र 25 का दो दिवसीय जोनकोन नामक अधिवेशन क्षेत्रीय अध्यक्ष शीतल लोहिया की अध्यक्षता में जेसीआई की कामरूप एलीट शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें जेसीआई क्षेत्र 25 की रंगिया, बरपेटा, सिलचर, दिमापुर, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर, जोरहाट, इंफाल, इटानगर, कार्बी आंगलोंग तथा सिलीगुड़ी शाखा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष शीतल लोहिया, जेसीआई कामरूप एलिट के अध्यक्ष विजीत प्रकाश, जोनकोन अधिवेशन के संयोजक विकास पाटनी, सचिव स्वाति सेठी, समन्वयक आशीष जैन व अजय लोहिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में गत वर्ष में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता सदस्य एवं सर्वश्रेष्ठ शाखाओं को क्षेत्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।समारोह में ममता अग्रवाल, शिल्पा पाटनी, मधु झुनझुनवाला एवं मनीषा बजाज के संचालन में जेसीआई किंग और क्वीन प्रतियोगिता के अलावा अंताक्षरी, रील, बैनर प्रदर्शन व भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई। समारोह के दूसरे दिन समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में जेसीआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर उपस्थित थे।इस सत्र में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राजेश सराफ, क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी अंकुर झुंझुनूवाला ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराते हुए विजय अग्रवाल को सर्वसम्मति से आगामी सत्र के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष घोषित किया। इसके अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के के लिए युुमली पादु, ऋषभ गंगवाल व गुंजन हरलालका को शपथ दिलाई गई। यह जानकारी जेसीआई क्षेत्रीय जन संपर्क सचिव कृति अग्रवाल द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें