निखिल कुमार मुंदडा
होजाई। सांवरिया भक्त मंडल, होजाई आगामी 4 नवंबर को श्याम निशान पदयात्रा का आयोजन करने जा रहा है। इस संवाददाता को जानकारी देते हुए श्याम भक्त संजय मुरारका ने बताया की बाबा श्याम की कृपा से सांवरिया भक्त मंडल होजाई आगामी 4 नवंबर को होजाई के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर से मां दुर्गा बालाजी बाबोसाहा मंदिर में श्याम दरबार को निशान पदयात्रा आयोजित करने जा रहा है।
उन्होंन बताया की 4 नवंबर की सुबह 8:30 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा शुरू होगी और उसके बाद भक्तों के साथ पारंपरिक पोशाक में निशान के साथ पदयात्रा शुरू होगी। वहीं दूसरे दिन 5 नवंबर को शाम 5 बजे से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के राम सदन में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां फरीदाबाद के भजन कलाकार अंश और वंश बाबा श्याम के दरबार में प्रस्तुति देंगे। इसके पश्चात श्याम रसोई का आयोजन होगा। सांवरिया भक्त मंडल, होजई के सभी सदस्यों ने बाबा श्याम के भक्तों से बड़ी संख्या में भाग लेकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें