अब सीए बनने के लिए दो वर्ष की करनी होगी आर्टिकलशिप, आईसीएआई ने एक साल घटाई ड्यूरेशन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अब सीए बनने के लिए दो वर्ष की करनी होगी आर्टिकलशिप, आईसीएआई ने एक साल घटाई ड्यूरेशन

 


सीए की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए राहत भरी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईएसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एजुकेशन और ट्रेनिंग की नई स्कीम तैयार की है जिसमें फाइनल एग्जाम से पहले होने वाली आर्टिकलशिप की ड्यूरेशन अब दो साल कर दी गई है। पहले आर्टिकलशिप की ड्यूरेशन तीन साल होती थी। यह स्कीम एक जुलाई से इम्प्लीमेंट कर दी जाएगी।


सीए कोर्स में मल्टी डिसिप्लनरी केस स्टडी पढ़ेंगे

नई स्कीम में सीए लास्ट इयर के एग्जाम में मल्टी डिसिप्लिनरी केस स्टडी पेपर को कंपल्सरी किया गया है। अधिकारियों की माने तो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कई स्टेक होल्डर्स की राय के बाद इंटरनेशनल एजुकेशन स्टैंडर्ड और नेशनल एजुकेश पॉलिसी 2020 (एनईपी) को कंसीडर करते हुए एजेकेशन और ट्रेनिंग की स्कीम तैयार की है। इससे जो भी सीए तैयार होंगे वह स्किल्ड और प्रोफेशनल होंगे। सीए इंटर और फाइनल लेवल पर हर सब्जेक्ट में 30 मार्क्स के लिए केस स्टडी से जुड़े ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के जरिए वैलुएशन होगा. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें