गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के सत्र 2023-25 हेतु नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह छात्रीबाडी स्थित लोहिया लायंस ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथी के रुप मे विशिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी कैलाश लोहिया उपस्थित थे।इस अवसर पर मंच का संचालन करते हुए विकाश अग्रवाल ने सर्वप्रथम शाखा के कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया, सचिव शंकर बिड़ला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भुवालका, अध्यक्ष सुशील गोयल, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया विशिष्ठ अतिथि एवं प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश काबरा एवं मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र लोहिया को मंचासीन करवाया।तद्पश्चात सभापति महोदय द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया एवं आगे की कार्यवाही का आह्वान किया। अध्यक्ष सुशील गोयल द्वारा अपने 2 साल में किये गए कार्यक्रमो का संक्षिप्त उल्लेख करते हुए अपनी पृरी टीम का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात मुख्यअतिथि कैलाश चंद्र लोहिया , विशिष्ठ अतिथि कैलाश काबरा एवं महामंत्री विनोद लोहिया का गमछा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस आयोजन में समाज के विशिष्ठ व्यक्ति अशोक कुमार धानुका, प्रदीप भड़ेच, रमेश चंद्र जैन, बजरंग लोहिया, दीनदयाल सिवोटिया, किशोर साबू, मनोज मोर, कृष्णा कुमार जालान, अशोक अग्रवाल, सुरेश साबू, राम अवतार सीखवाल के अलावा समाज के अनेक विशिष्ट एवं गणमान्य महानुभाव उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे. निर्वाचित अध्यक्ष शंकर बिड़ला को प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के द्वारा शपथ दिलाई गई । सत्र 2023-25 के नए पदाधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका महेंद्र कुमार मित्तल, सचिव अशोक सेठिया, सह सचिव संजीत कुमार धूत, गौतम शर्मा, कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया, सह कोषाध्यक्ष विकास जैन, प्रचार मंत्री नरेंद्र सोनी, को मुख्यालय उपाध्यक्ष रमेश चांडक ने शपथ पाठ करवाया एवं कार्यकारिणी सदस्य बजरंग सुराणा, प्रभास अग्रवाल, डॉ धनश्याम धानुका, अभिषेक केजरीवाल, राहुल लोहिया, मनोज लुण्डिया, विनोद जिंदल, सुरेंद्र लड्ढा, प्रदीप पाटनी, राजशेखर अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रोहित सरावगी, संबित शराफ,एवं साहिल भड़ेच को कार्यालय महामंत्री विनोद लोहिया के द्वारा शपथ पाठ कराया गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि इस सत्र में मैंने अपनी टीम में युवा और अनुभव का समावेश किया है ताकि दोनों शक्तियां आपस में मिलकर सम्मेलन को और अधिक ऊँचाइयां प्रदान कर सके।
मुख्य अतिथि कैलाश लोहिया विशिष्ठ अतिथि कैलाश काबरा ने भी सदन को संबोधित करते करते हुए अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन नव मनोनीत सचिव अशोक सेठिया द्वारा दिया गया। सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ समापन समारोह की घोषणा की गई। जनमानस की जानकारी हेतु ये विज्ञप्ति शाखा के प्रचार प्रसार मंत्री नरेन्द्र सोनी द्वारा जारी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें