गुवाहाटी। अंबुबासी के अवसर पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को नीलांचल पर्वत की चढ़ाई में गणेश द्वारपाल मंदिर के पास श्री अटल छत्र सेवा संघ ने श्रद्धालुओं की शीतल जल और शरबत तथा मिठाइयां वितरित कर सेवा कार्य किया। अंबुबासी महायोग के दूसरे दिन गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। जिसके चलते कामाख्या शक्ति पीठ की ओर चढ़ाई चढ़ने वाले श्रद्धालुओं को पानी की जरूरत कदम कदम पर पढ़ रही थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अटल छत्र सेवा संघ ने शुद्ध पानी और शरबत की व्यवस्था की। इस अवसर पर संघ के सदस्य मनोज अग्रवाल ने कहा कि 37 साल से यह संस्था सेवा कार्य में लगी हुई है।सर्वप्रथम भुवनेश्वरी मंदिर के रास्ते में भंडारे लगाया करती थी। लेकिन गत 10 वर्षों से प्रशासन ने चावल, दाल, सब्जी वितरण पर रोक लगाने के कारण कामाख्या मार्ग में स्थित गणेश द्वारपाल के पास जल व शरबत सेवा का कार्य कर रहे हैं। सदस्यों के अनुरोध पर प्रशासन अगर नियमों में ढील देता है तो पूर्ण रूप से भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं में भोजन वितरण किया जाएगा। पवन जम्मड ने बताया कि अटल छत्र सेवा संघ स्वर्गीय गजानन अग्रवाल के द्वारा 37 साल पहले गल्ला पट्टी और एसआरसीबी रोड के सदस्यों को लेकर की गई थी। अब 25 साल से यह संघ पूर्ण सक्रिय होकर अपना कार्य कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें