खारूपेटीया: जैन मंदिर से चोरी हुई 7 प्रतिमाओं में से 5 प्रतिमा बरामद - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

खारूपेटीया: जैन मंदिर से चोरी हुई 7 प्रतिमाओं में से 5 प्रतिमा बरामद

खारूपेटीया से विक्रम आदित्य जैन

खारुपेेटीया जैन मंदिर में हुई चोरी की गई प्रतिमा और कुछ नगद राशी को खारूपेटिया के थाना प्रभारी राजीव बरुआ के छुट्टी से आने के बाद तीसरे दिन से अपनी जांच प्रक्रिया को अलग ही रूप देते हुए 13 तारीख की अर्द्धरात्रि को ही कोकराझार के निकट एक गांव में अभियान चलाते हुवे तीन चोर और युगल प्रतिमा में भगवान महावीर, भगवान आदिनाथ सहित कुछ नगद राशी बरामद कर
लिया गया है। बाकी पांच प्रतिमाओं को भी चोरों से पूछताछ करते हुए खरूपेटीया के बी.सी. सुराना पथ से तीन प्रतिमा जिसमे भगवान बाहुबली,  तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ , तीर्थंकर भगवान महावीर की प्रतिमा बरामद कर ली गई है। दो प्रतिमा की खोज अभी भी जारी है।  जिसमे तीर्थंकर चंद्र प्रभु भगवान और पार्श्वनाथ भगवान
की तलाश जारी है। खारूपेटिया के सभी समाज
के लोगो ने अपना पुरजोर सहयोग देकर एकजुटता की मिशाल पेश की है। जिसमे मारवाड़ी सम्मेलन, श्री हनुमान मंदिर संचालन समिति, जैन श्वेतांबर तेरपंथ, मारवाड़ी युवा मंच, युवा समाज कर्मी विनय अग्रवाल, मायुमं सलाहकार दीपक बूच्चा, संदीप काला, निमाई साहा, युवा कृष्णा साहा, भाजपा युवा मोर्चा के सुजीत साहा, मृदुल साहा ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए अपने स्तर पर पुलिस को पूरा सहयोग दिया। जैन पंचायत के अध्यक्ष चंदन मल जैन ने   दरंग जिला प्रशासन और जिला पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल, स्थानीय सांसद दिलीप सैकिया, खारूपेटिया थाना प्रभारी राजीव बरुआ जांच अधिकारी प्रणब वैश्य के साथ साइबर शाखा के अधिकारी अजीत वर्मा को विशेष धन्यबाद  दिया।  पिछले चार दिनों से मंदिर जी में  प्रतिमा चोरी हुई है तब से नवकार मंत्र का जाप  चल रहा है। अब इंतजार है और दो प्रतिमा तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ और भगवान महावीर की तलाश जारी है। चोरो का नाम साहिदुल इस्लाम ग्राम: हल्दियापारा,थाना : चापर, मनुरा खातून पति: सहीदुल इस्लाम हल्दियापार थाना : चापर,अशरफ अली पिता: जमाल बादशाहग्राम : हसराबारी, थाना काजलगाव कनाई सिंह (खारूपेटिया)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें