टीम संस्कार शिविर का ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

टीम संस्कार शिविर का ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन

लखीमपुर से राजेश राठी

उत्तर लखीमपुर शहर के मध्य स्थित श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मन्दिर के प्रांगण में टीम संस्कार शिविर के तत्वावधान में विगत १० जुलाई सोमवार से चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का आज दिनाँक १७ जुलाई सोमवार को समापन किया गया।विदित हो कि उक्त शिविर में १० जुलाई से गुवाहाटी से पधारी सुश्री परिस्मिता गोगोई के द्वारा लगभग १२५ बच्चों को बौद्धिक, मानसिक, शारिरिक संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारियाँ देने के साथ ही विभिन्न प्रकार के प्राचीन व नवीन खेल- कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।
गौरतलब है कि संस्कार शिविर की स्थापना ८ अप्रैल २०१८ के दिन कुछ समाज बंधुओं द्वारा की गई थी।तब से लेकर आज तक कुछेक विपरीत परिस्थितियों को छोड़कर अनवरत श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मन्दिर के प्रांगण में चल रहा है। जिसमें बच्चों को खेलकूद के साथ साथ हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र, राम नाम की मनका व धार्मिक प्रश्नोत्तरी करवाई जाती है। इसके साथ ही प्रत्येक शिविर में बच्चों के साथ सामाजिक व बौद्धिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाती है। शिविर के अंत मे समिति द्वारा दानदाताओं के सहयोग से प्रसाद वितरित किया जाता है।
 आज के ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह  में मुख्य अतिथि के तौर पर लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक  आनन्द मिश्रा ने  अपने व्क्तव्य में बहुत ही सुंदर व सरल भाषा के द्वारा प्रेरणादायी बातें कहीं व बच्चों से सीधे संवाद किया। उन्होंने अपने करीब ४० मिनिट के वक्तव्य में बच्चों से बुरी आदतों को त्यागने के साथ ही हमेशा सत्य बोलने का अनुरोध किया एवं मोबाइल से होने वाले नुकसान ही नही अपितु फ़ायदों के बारे में भी बताया। उन्होने कहा की मोबाइल का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं करे बल्कि ज्ञान वर्धन के लिए भी करें। बच्चों में श्री मिश्रा के प्रति उन्माद देखने लायक था ।उन्होंने अपने संवाद के दौरान बच्चों से एक सवाल किया कि आपने इस शिविर में क्या देखा और क्या सीखा। तब सभी बच्चों ने एक साथ समवेत स्वर में कहा कि आपको देखा। बच्चे किसी भी कार्यक्रम में शांति से नहीं बैठ सकते है किंतु आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चे पूरी तन्मयता के साथ अपने हीरो को सुन रहें थे। इससे पहले मुख्य अतिथि  आनंद मिश्रा, टीम संस्कार शिविर के  नंदकिशोर बजाज, श्री श्री सीताराम ठाकुरबाड़ी समिति के सचिव  सुशील शर्मा जिनका की इस शिविर के प्रति हमेशा अतुलनीय सहयोग संस्कार शिविर को प्राप्त होता है एवं ग्रीष्मकालीन शिविर की अनुदेशिका सुश्री परिस्मिता गोगोई को मंचासीन करवाया गया। तत्पश्चात  आनंद मिश्रा का नन्दकिशोर बजाज ने भारतीय परंपरा के अनुसार सेलेन्ग चादर पहना करके उनका अभिवादन किया व जगदीश हेड़ा ने असमिया संस्कृति के प्रतीक हापुरा भेंट दिया। सुशील शर्मा का अभिवादन देब कुमार सारडा ने  फुलाम गमछा से किया वही सुश्री परिस्मिता गोगोई का अभिवादन  निशा लड्ढा ने सेलेन्ग चादर पहना करके किया। मंच का संचालन  नरेश दिनोदिया ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया। श्री दिनोदिया द्वारा परोक्ष व अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले व इस शिविर को सफल करवाने के लिए सभी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया गया।आज के इस समापन समारोह में सैकड़ों की तादाद में बच्चे उनके अभिभावक व गणमान्य समाज बंधुओं की उपस्थिति ने हर किसी का मन मोह लिया। सभा समाप्ति से पहले सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस आशय की जानकारी संस्कार शिविर की तरफ से  रन्जू शाह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें