श्री राम चरित्र मानस कथा एवं शिव चरित्र के आयोजन को लेकर हुई चर्चा
गुवाहाटी। महानगर की धार्मिक संस्थाओं में से एक सेठ सांवरिया सत्संग समिति की कार्यकारिणी बैठक वृहस्पतिवार को आयोजित की गई। एसआरसीबी रोड के श्रद्धांजलि कॉमप्लेक्स स्थित मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के कार्यालय में आयोजित सभा में आगामी पुरूषोत्तम मास के पावन पर्व पर नौ दिवसीय ‘श्री राम चरित्र मानस कथा एवं शिव चरित्र’ आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। आयोजकों ने बताया कि 9 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 24 जुलाई से आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन में होगा। कार्यक्रम का समापन 1 अगस्त, को पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद के साथ होगा।
इस मौके पर मुख्य कथावाचक के रूप में परम् मनीषी, विद्वान पूज्य आचार्य श्री गौरव जी व्यास (श्री गोपाल जी) व्यास पर विराजमान रहेंगे, जो रोजाना दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक अपने श्रीमुख से कथा का रसपान श्रोताओं को कराएंगे। शिव विवाह, श्री राम जन्मोत्सव, श्री राम जानकी विवाह तथा श्री राम राज्यभिषेक के प्रसंग पर सजीव झाँकीया आयोजित की जायेगी। वाराणासी के विद्वान पंडितो द्वारा महाआरती भी की जायेगी।
इससे पूर्व आगामी 24 जुलाई सुबह 7 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के पश्चात श्री सुंदरकांड पाठ का का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं 25 जुलाई की सुबह 9 बजे से श्री गोपाल सहस्त्रार्चन होगा एवं 26 जुलाई से 1 अगस्त तक रोजाना सुबह 9 बजे से श्री शिव रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय पाठ किया जाएगा।
वहीं 1 अगस्त को पूर्णाहुति हवन संध्या 6:30 बजे से तथा महाप्रसाद का आयोजन रात्रि 8 बजे से किया जाएगा। आज आयोजित बैठक में मारवाड़ी महिला एकता मंच की सदस्याओं ने भी उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
आयोजकों ने बताया कि सेठ सांवरिया सत्संग समिति, गुवाहाटी के सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। यह जानकारी समिति के सचिव शंकर बिड़ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें